Ranchi Molestation Case: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में सड़क पर नाबालिग छात्राओं से गंदी हरकत (Dirty behaviour with girl students) करने वाले आरोपी फिरोज अली (Feroz Ali) को रांची पुलिस (ranchi police) ने गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज की गिरफ्तारी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से की गई है। पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार का इनाम रखा था। छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद खुद सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मामले को संज्ञान में लिया था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape

दरअसल रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिक छात्राओं के साथ छेड़खानी से जुड़ा एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहने वाला आरोपी फिरोज अली अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपर बाजार की गली में चक्कर लगाता।

शर्मनाक: राज्यसभा सांसद इलैयाराजा को मंदिर में जाने से रोका, दलित होने के कारण पुजारी ने गर्भगृह में घुसने नहीं दिया, अंतरराष्ट्रीय संगीतकार भी हैं C Ilaiyaraja

इस दौरान वहां से गुजरने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ वह अश्लीलता की सारी हदों को पार करते हुए उनकी बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को छूता था। उन पर आपत्तिजनक कमेंट करता था। इतना ही नहीं वह आने-जाने वाली लड़कियों के दुपट्टे को भी खींचता था।

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

यह सब घटना राजधानी रांची के बीचों-बीच कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक अपर बाजार में कर रहा था। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाते हुए रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई करें।

‘पाकिस्तान और बांग्लादेश का एक ही दुश्मन ‘भारत’ है…,’ बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने दिया जहरीला बयान

एक माह से सुबह में करता था छेड़खानी

पुलिस ने नवंबर माह के कई दिनों का सीसीटीवी फुटेज निकाला है। जिसमें पता चला कि आरोपी फिरोज पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सुबह छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा है। उन्हें छूता था। पकड़ने की कोशिश करता था। उसने दो दर्जन से अधिक लड़कियों के साथ गलत हरकत की है।

Nehru Personal Letters: एडविना, आइंस्टाइन को लिखी नेहरू की चिट्ठियां वापस लौटाएं सोनिया गांधी…,’ पीएम मेमोरियल ने राहुल गांधी को लिखा लेटर

कई छात्राओं ने स्कूल आना कर दिया था बंद

स्कूल की इंचार्ज का कहना है कि छेड़खानी की घटना की वजह से कई छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ दिया है। मनचले ऐसा सुबह में स्कूल आने के दौरान ऐसा छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी में आने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Palestine: प्रियंका गांधी का फिर दिखा ‘फिलिस्तीन प्रेम’, जिस बैग को लेकर संसद पहुंचीं उस पर लिखा था ‘Palestine’

सीएम के निर्देश पर एक्शन

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन की नींद खुली और देखते ही देखते पुलिस आरोपी की पहचान करने के साथ-साथ मामले की तहकीकात में जुट गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सख्त निर्देश के बाद आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिंह, सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत कई पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही उस स्कूल में भी पहुंचे, जहां की छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी।

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m