Bihar News: हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित झारखंड मुक्ति मोर्चा अब बिहार में अपनी राजनीतिक पैठ बढ़ाने की तैयारी कर रही है. JMM प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि, पार्टी बिहार की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, जिनमें से 12 सीटें पक्की हैं. इनमें चकाई, कटोरिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूरनपुर, झाझा, छातापुर, सोनबरसा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी शामिल हैं.

अब राजद की बारी- जेएमएम

JMM प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि, JMM इंडिया गठबंधन के तहत बिहार में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए लड़ेगी. झारखंड में JMM ने बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए RJD को चार सीटें जिताने में सहयोग किया. अब बिहार में RJD बड़े भाई की भूमिका में है और JMM को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन उनकी मांगों का सम्मान करेगा. JMM के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बिहार चुनाव में भी सक्रिय रहेंगे.

JMM की मांग पर राजद उपाध्यक्ष का बयान

झारखंड मुक्ति मोर्चा की 16 सीटों वाली मांग पर झारखंड आरजेडी की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि, बिहार में सीट बंटवारे का फैसला तेजस्वी यादव करेंगे. जिस तरह JMM ने झारखंड में गठबंधन का ध्यान रखा, वैसे ही RJD बिहार में सभी सहयोगी दलों को उनकी ताकत के हिसाब से हिस्सेदारी देगी. फिलहाल इस पर अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा.

बढ़ सकती है तेजस्वी यादव की मुश्किलें

जेएमएम द्वारा की गई 16 सीटों की मांग से तेजस्वी यादव और महागठबंधन की पेरशानी बढ़ सकती है. दरअसल महागठबंधन खेमे में अभी भी तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर रार मचा हुआ है. वहीं, महागठबंधन में शामिल सभी दलों की कोशिश अधिक से अधिक सीटें पाने की भी है. ऐसे में जेएमएम ने 16 सीटों की मांग कर तेजस्वी की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, महागठबंधन में पशुपति पारस के शामिल होने की भी अटकले लगाई जा रही हैं, उनके शामिल होने पर कुछ सीटें उन्हें भी देनी पड़ेंगी. हालांकि किस दल को कितने सीटें मिलती हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें- ‘जनता को अभी भी याद है जंगल राज’, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- विकास से इनका…