झारखंड (Jharkhand) की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्तिमोर्चा अपने महाधिवेशन की तैयारी कर रही है. JMM जल्द अपना महाधिवेशन के तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बार का अधिवेशन कई मायनों में अहम होने जा रहा है. जेएमएम महाधिवेशन के बहाने आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर रणनीति बना सकती है. हालांकि पार्टी बिहार के 12 विधानसभा में चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है.

बंबल और स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ये काम, 18 से 30 साल की 700 महिलाओं को बनाया शिकार, खुलासे से पुलिस भी रह गई सन्न

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने अभी तारीख और स्थल तय नहीं किया है. जल्द ही महाधिवेशन की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. अधिवेशन में बिहार चुनाव पर चर्चा के अलावा केंद्रीय समिति का पुर्नगठन किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स असोसिएशन का CM आतिशी को पत्र, यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेज में वेतन जारी करने की मांग

झारखंड मुक्तिमोर्चा के महाधिवेशन में 6 राज्यों के 3 हजार प्रतिनिधियों के आने शामिल होने की संभावना है. इनमें बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु समेत देश के अन्य राज्यों से पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. झारखंड से लगे बिहार के बॉर्डर क्षेत्र में जेएमएम की बड़ी संख्या में समर्थक है. ऐसी ही स्थिति ओड़िसा और पश्चिम बंगाल में है. माना जा रहा है कि महाअधिवेशन में बड़ी संख्या में समर्थकों पहुंच सकते है.

जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, हादसे में 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

ऐसा नहीं है कि जेएमएम पहली बार बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है पार्टी ने इससे पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुकी है. हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके.

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा था काम का हिसाब, अमित शाह ने गिना दिया,कहा- मैं पूरा हिसाब..

इन 12 सीटों पर कर सकती है दावेदारी

आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जेएमएम 12 सींटो पर अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर दावा करने जा रही है. इन 12 सीटों के लिए पार्टी जल्द राजद और कांग्रेस से चर्चा कर सकती है. इनमें बिहार की तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमखनी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई सीट शामिल है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m