PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। 11 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन है। ऐेसे में सभी पार्टियां पूरे जोर के साथ मैदान में उतरी हुई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को झारखंड पहुंचे। यहां उनका एक मेगा रोड शो और दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा बुलंद किया।

Fake IRS Officer… टारगेट पर सिर्फ जॉब करने वाली लड़कियां, मोबाइल में कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां ‘गोगो दीदी योजना’ लागू करेंगे, जिससे इस योजना के जरिए हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे।

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली BJP में शामिल- Harsharan Singh Balli

पीएम मोदी ने कहा कि बोकारो में जनता-जनार्दन का जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है। झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बननी तय है। झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है कि रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार। भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है – हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे।

शादी कार्ड पर पहुंचा ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा… BJP कार्यकर्ता ने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी का छपवाया नारा- Bantoge To Katoge Slogan On Wedding Card

मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज और पढ़ाई की सुविधा हो। लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले, लेकिन, पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। उन्होंने कहा कि आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे।

‘मनुस्मृति’ को जला दो… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘Manusmriti’ को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- PM मोदी को एक होकर सेफ होना है तो सबसे पहले…

SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है कांग्रेस’

कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक SC,ST और OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन, जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई। 1990 में OBC समाज को आरक्षण मिला। OBC की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।

अपने आखिरी जजमेंट में भी सीएम योगी को नसीहत दे गए CJI डीवाई चंद्रचूड़, बोले- ‘बुलडोजर जस्टिस सभ्य समाज में…’,- CJI On Bulldozer Justice

गोगो दीदी योजना लाएंगे

अब झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ का वादा किया है। झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को ये मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे।

‘सुन लो ओवैसी! किसी का बाप भी नहीं बदल सकता…’, अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर किया ’15 मिनट’ का जिक्र, देवेंद्र फडणवीस ने भी कर दिया चैलेंज

पेपर लीक पर कही बड़ी बात
हमने हरियाणा में खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यहीं करेंगे। यहां JMM-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा। झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, ये मेरी प्राथमिकता है। हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है।

शेख हसीना फिर बनेंगी बांग्लादेश की पीएम! ट्रंप की अमेरिका में वापसी के बाद अवामी लीग हुई एक्टिव, आज सड़कों पर उतरेगी, सरकार ने लगाया प्रतिबंध

मोदी ने गिरा दी अनुच्छेद 370 की दीवार

पीएम ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को हमेशा-हमेशा के लिए दफन कर दिया है। कहा कि देश की आजादी के बाद 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होता था। वहां आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलता था. दलितों को आरक्षण नहीं मिलता था। 7-7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में अलग विधान चलता था। इन्होंने अनुच्छेद 370 की ऐसी दीवार बनाई थी कि बाबा साहेब का संविधान वहां पहुंच नहीं सकता था। मोदी ने उस दीवार को गिराकर बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू कर दिया। चुनाव के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के नाम पर शपथ ली। ये हमारी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि है।

कांग्रेस का पतन होना निश्चित है… महाराष्ट्र चुनाव के बीच इस बड़े नेता ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला

घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। कहा कि हमें ऐसा झारखंड बनाना है, जो देश के टॉप के राज्यों में गिना जाए. हमें मिलकर हर परिवार तक समृद्धि पहुंचानी है। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जोहार से की। चंदनकियारी में मौजूद जनसैलाब का स्थानीय भाषा में अभिवादन किया- हम सबके हाथ जोड़के प्रणाम करो हियो। प्रधानमंत्री ने लुगु बुरू, बाबा भैरवनाथ और गिलौरी माता को नमन भी किया।

BJP Sankalp Patra: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 25 लाख नई नौकरियां, किसानों से कर्ज माफी का वादा…, महाराष्ट्र बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ अमित शाह ने जारी किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H