झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) को मिली बड़ी कामयाबी . मंगलवार रात पुलिस ने PLFI का हार्डकोर जोनल कमांडर 2 लाख का इनामी कृष्णा यादव(Krishna Yadav) उर्फ सुल्तान को उसके कुडू स्थित घर से गिरफ्तार किया. वह रांची, लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में आतंक का पर्याय बन गया था. हालांकि रांची पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के अनुसार, रांची पुलिस ने कृष्णा यादव और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा है. मंगलवार की शाम में कृष्णा ने घर पर फोन कर पुलिस को बताया कि वह कुड़ू पर अपनी मां और बच्चों से मिलने आ रहा है. सर्विलांस ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. देर रात वह कुडू पहुंचा तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक कार्बाइन बरामद होने की चर्चा है. उसकी भाभी पूजा देवी ने कुड़ू में पत्रकारों को बताया कि कृष्णा यादव बुधवार को लोहरदगा कोर्ट में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाला था. लेकिन मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस पहुंची और उसे मारते-पीटते साथ ले गई, परिजनों ने पुलिस द्वारा एनकाउंटर की आशंका व्यक्त की है.
हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली समेत कई मामले
PLFआई का बदमाश कृष्ण यादव पुलिस के लिए लंबे समय से एक चिंता का विषय था. लगभग छह वर्ष पहले वह गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बालूमाथ थाने से भाग निकला. झारखंड के चार जिलों रांची, लोहरदगा, गुमला और लातेहार के कई थानों में उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और लेवी वसूली सहित अन्य केस दर्ज हैं. चार साल पहले, लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी बढ़ई मिस्त्रत्ती का काम करनेवाले सुदेश्वर साहू के 27 वर्षीय पुत्र विकास साहू को गोली मारकर मार डाला था. उसने विकास को बचाने आई उसकी पत्नी 20 वर्षीय प्रतिमा देवी और चचेरा भाई 40 वर्षीय राजेश साहू को भी गोली मारकर घायल करने का भी आरोप लगाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक