आमोद कुमार/कोईलवर। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। झारखंड पुलिस में पदस्थापित एक हवलदार की अज्ञात अपराधियों ने उनके ही घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है।

मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि

मृतक की पहचान 60 वर्षीय पशुपति नाथ तिवारी, पिता स्वर्गीय रामसुरेश तिवारी, निवासी भगवतपुर गांव (पंचायत गोपालपुर) के रूप में हुई है। वे झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे और करीब एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे।

सुबह सामने आया खौफनाक मंजर

शनिवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ शव देखकर सभी सन्न रह गए। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म मिले हैं जिससे हत्या की नृशंसता स्पष्ट होती है।

परिजनों ने बताई घटना की कड़ी

मृतक के बड़े भाई भारत भूषण तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में चोरी हुई थी। इसी सूचना पर पशुपति नाथ तिवारी अपनी पत्नी के साथ गांव आए थे। शुक्रवार रात वे आग सेंकने के बाद अलग-अलग कमरों में सो गए। इसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस जांच और कार्रवाई

सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत सिंह और थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है।