Anti Corruption Bureau action in Ranchi: एंटी करप्शन ब्यूरो ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते सीओ को अरेस्ट किया है. सीओ ने जमीन विवाद के निपटारे के लिए 50 रुपये की डिमांड की थी. एंटी करप्शन (ACB) की टीम ने सीओ (CO) के घर पर दबिश देकर 11 लाख रुपये नगद बरामद किया है. बरामद किया गया नगदी भी रिश्वत से जुटाया गया था. ACB की टीम सीओ को अरेस्ट कर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) का है.
मिली जानकारी के अनुसार सीओ सदर मुंशी राम के पास से जमीन विवाद का मामला आया था. सीओ ने मामले के निपटारे 50 हजार रुपये घूस मांगी थी. पीड़ित ने जब रुपये देने से मना किया तो सीओ ने काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने एसीबी कार्यालय में शिकायत कर दी.
घर से 11 लाख बरामद
एसीबी ने शिकायत के बाद जाल बिछाया और सीओ को रंगे हाथ पकड़ने के पीड़ित को सीओ के पास भेजकर बार्गेनिंग करने कहा, जिसमें सीओ मान गया और 37 हजार में डील पक्की कर ली. इसी दौरान पहले से तैनात एसीबी की टीम ने सीओ को रिश्वत लेते अरेस्ट कर उसके घर में दबिश दी. घर की जांच के दौरान 11 लाख रुपये बरामद किया यह रकम भी रिश्वत से जमा किया गया था.
फिलहाल एसीबी कार्यालय में सीओ सदर मुंशी राम से पूछताछ हो रही है. उनसे एसीबी के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किन किन लोगों के काम उन्होंने रिश्वत लेकर किए हैं. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि राज्य में रिश्वत खाने वाले अधिकारी और कर्मचारी संभल जाएं. अब जिस किसी के खिलाफ शिकायत मिलेगी, तत्काल एक्शन होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक