Anti Corruption Bureau action in Ranchi: एंटी करप्शन ब्यूरो ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते सीओ को अरेस्ट किया है. सीओ ने जमीन विवाद के निपटारे के लिए 50 रुपये की डिमांड की थी. एंटी करप्शन (ACB) की टीम ने सीओ (CO) के घर पर दबिश देकर 11 लाख रुपये नगद बरामद किया है. बरामद किया गया नगदी भी रिश्वत से जुटाया गया था. ACB की टीम सीओ को अरेस्ट कर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) का है.

AAP सरकार को उखाड़कर फेंक डालो…. पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से की अपील, बोले- ये कट्टर बेईमान लोग हैं; आज हर बच्चा-बच्चा कह रहा आप-‘दा’ को नहीं सहेंगे

मिली जानकारी के अनुसार सीओ सदर मुंशी राम के पास से जमीन विवाद का मामला आया था. सीओ ने मामले के निपटारे 50 हजार रुपये घूस मांगी थी. पीड़ित ने जब रुपये देने से मना किया तो सीओ ने काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने एसीबी कार्यालय में शिकायत कर दी.

डेरा प्रमुख गुरमीत राम-रहीम की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने 23 साल पुराने केस में थमाया नोटिस; जानें क्या है मामला

घर से 11 लाख बरामद

एसीबी ने शिकायत के बाद जाल बिछाया और सीओ को रंगे हाथ पकड़ने के पीड़ित को सीओ के पास भेजकर बार्गेनिंग करने कहा, जिसमें सीओ मान गया और 37 हजार में डील पक्की कर ली. इसी दौरान पहले से तैनात एसीबी की टीम ने सीओ को रिश्वत लेते अरेस्ट कर उसके घर में दबिश दी. घर की जांच के दौरान 11 लाख रुपये बरामद किया यह रकम भी रिश्वत से जमा किया गया था.

FDI निवेश में महाराष्ट ने फिर किया टॉप, 6 महीने में इतने हजार करोड़ का निवेश, CM फडणवीस बोले- अब नहीं रुकेगा महाराष्ट्र

फिलहाल एसीबी कार्यालय में सीओ सदर मुंशी राम से पूछताछ हो रही है. उनसे एसीबी के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किन किन लोगों के काम उन्होंने रिश्वत लेकर किए हैं. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि राज्य में रिश्वत खाने वाले अधिकारी और कर्मचारी संभल जाएं. अब जिस किसी के खिलाफ शिकायत मिलेगी, तत्काल एक्शन होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m