झारखंड के सिमडेगा में एक ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना केरसई पुलिस थानाक्षेत्र के करंगागुड़ी में हुई, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केरसई पुलिस थाने के प्रभारी रामनाथ राम ने बताया कि दुर्घटना हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दोपहिया वाहन पर 4 लोग सवार थे. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन युवकों की हुई मौत
मोटरसाइकिल दुर्घटनास्थल पर मिली. मृतकों की पहचान अभिषेक तिग्गा, आशीष लाकड़ा और विक्रम बिलुंग के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष थी. तीन युवकों की मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है और एक युवक की हालत गंभीर है उसके लिए दुआ की जा रही है.
हजारीबाग में भी बस पलटने से हादसा
रविवार (19 जनवरी) को झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोग मारे गए और लगभग 12 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना बिष्णुगढ़-गोमिया रोड पर नारकी मोड़ के पास हुई, जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर हुई.
पलटी बस से शव बरामद किए गए और घायलों को गोमिया और बिष्णुगढ़ के अस्पतालों में भेजा गया, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस हजारीबाग से बोकारो जिले के फुसरो जा रही थी. शवों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक