Naxal Commander Manish Yadav Encounter: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and Naxalites in Jharkhand) हुई है। झारखंड के लातेहार में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया। वहीं 10 लाख के इनामी कुंदन खरवार को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है। 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव पर 14 जवानों की हत्या समेत 40 मामले दर्ज थे। लातेहार जोनल एरिया में मनीष यादव आतंक का दूसरा नाम था।

‘इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे’, गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

दरअसल सुरक्षाबलों को मुखबिर से  झारखंड के लातेहार जिला में महुआडार थाना क्षेत्र के क्ररमखाड़ और दोना के बीच बड़े नक्सलिय़ों को होने की सूचना मिली। इसी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान चलाया।

पंचकूला सामूहिक सुसाइड की इनसाइड स्टोरी: कारोबार में घाटा, कर्ज के बोझ तले पाई-पाई को तरसता हर एक सदस्य और…टूटता गया मित्तल परिवार

इसी बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जो रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक चली। इसमें सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया। वहीं 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो राइफल भी बरामद की हैं।

कोरोना से 10 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, देश में एक्टिव केस 1045 के पार, एक हफ्ते में सामने आए 787 नए मामले

कुख्यात मनीष यादव पर 14 जवानों की हत्या के साथ-साथ कुल 40 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज थे। मनीष यादव साल 2013 में झारखंड के लातेहार जिले में ही बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी, जिसमें CRPF बटालियन 112 /बी के 10 जवान शहीद हुए थे, जबकि 15 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इतना ही नहीं नक्सलियों ने उस दौरान एक मृत जवान के शरीर में बम भी लगाया था।

शेयर बाजार ने 22 करोड़ निवेशकों को किया मालामाल, दो दिन में कमा डाले 6 लाख करोड़ रुपये

इसके साथ ही वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले लातेहार जिले के ही चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया मोड़ के पास नक्सलियों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला करते हुए जमकर फायरिंग की गई थी। इस घटना में झारखंड पुलिस के 4 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने पुलिस की एक पिस्टल, तीन राइफल और लगभग 100 के करीब में कारतूस भी लूट ली गई थीं। इन दोनों ही घटनाओं में मृतक कुख्यात 5 लाख का इनामी नक्सली यादव शामिल था।

दिल-दिमाग दहला देगी ये कहानीः दंपति पर हथौड़े से वार कर पति का किया मर्डर, फिर खून से लथपथ पत्नी का किया रेप, हैवानियत की सारी हदें हुई पार

PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की घटना

साल 2019 में चंदवा थानान्तर्गत लुकईया मोड़ के पास भा०क०पा० (माओ०) के नक्सलियों ने PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की, जिसमें 4 गृहरक्षक शहीद हो गए थे। इसके बाद साल 2017 में नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम बदौनी के ग्राम साले के बीच स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास भा०क०पा० (माओ०) ने सुबिराम मुण्डा सा० बेदुआ टोली, थाना नेतरहाट, जिला लातेहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

‘ये मूर्ख और बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं…,’ किस फोटो पर ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर को लताड़ा

बिहार के गया का रहने वाला था

मृतक भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मनीष यादव उर्फ मनीष बिहार के गया के डुमरिया थाने के चक्रबंधा गांव का रहने वाला था। मनीष और कुंदन ने कई बड़ी नक्सली हिंसाओं को अंजाम दिया है। इनमें साल जनवरी 2013 में ऑपरेशन सामना के दौरान बरवाडीह थानान्तर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भा०क०पा० (माओ) उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें CRPF बटालियन-112/B कंपनी के 14 जवान और एक पुलिसकर्मी सुबोध साहू घायल हुए थे। इनमें से महेश कुमार की इलाज के दौरान हो मौत हो गई थी।

2018 से लेकर 2024 तक की नक्सली हिंसा

  • 2018 में भंडरिया थाना से करीब 35 किलोमीटर पूरब में ग्राम खपरी महुआ में पुलिस बलों को लक्षित करते हुए IED विस्फोट किया था, जिसमें 06 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
  • 2019 में बारेसाढ़ बस स्टैंड पर अशोक प्रसाद के साथ मारपीट कर उसके 2 ट्रैक्टर, 1 ट्रक (407) और बाइक को आग लगा दी थी।
  • 2022 में माओवादी ने कन्सट्रक्शन के कार्य में लगे बॉस कचरा प्लांट में मौजूद 2 JCB, 4 पानी टैंकर, एक पोपलेन, एक टाटा-407 के कुल 09 वाहनों को तेल छिड़ककर आग लगा दी थी।
  • 2023 को माओवादी उग्रवादी संगठन के 10-12 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने चटकपुर से सरनाडीह रोड़ में बुढ़ा नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों से मारपीट कर चार ट्रैक्टर, एक पोकलेन मशिन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी थी।
  • 2023 में ही माओवादी उग्रवादी संगठन के 18-20 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने महुआडांड़ थाना अन्तर्गत ग्राम चुटिया स्थित चुटिया नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मैनेजर, मजदूरों से मारपीट, गाली गलौज कर एक कंक्रीट पम्प मशीन को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।
  • साल 2024 को भा०क०पा० (माओ०) संगठन ने नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम-दौना और दुरूप मे BSN टॉवर में काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और सारा सोलर प्लेट, 08 बैटरी, SCDV, CPU को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m