झारखंड के रांची(Ranchi) में एक दर्दनाक घटना हुई है, जहां बुढ़मू प्रखंड के तिरू फॉल(Tirufall) में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में से दो सगे भाई थे, जो रांची में रहते थे, जबकि तीसरा मृतक युवक चान्हों करकट का निवासी था. दोनों सगे भाई गुरुग्राम में काम करते थे. दोनों भाइयों के साथ तीन अन्य लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक है.
मृतकों में से दो सगे भाइयों का नाम आशीष और अंकुर था, जो हेहल, रांची में रहते थे और उनके पिता पद्मलोचन दास है. तीसरे व्यक्ति का नाम दीपक था, जो चान्हों करकट गांव का रहने वाला था. शुक्रवार को दोपहर में तीनों ने नहाने के लिए तिरू फॉल में उतरे, लेकिन डूबने से तीनों की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष थी.
नई कार का जश्न मनाने गए थे
मिली जानकारी के अनुसार, आशीश और अंकुर ने एक कार खरीदी थी और उसे मनाने के लिए तिरू फॉल पहुंचे थे. तिरू फॉल में उतरने के बाद आशीष पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए दीपक और आशीश भी पानी में चले गए, लेकिन खुद को बचा नहीं पाए, जिससे तीनों की मौत हो गई.
कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है
रांची का तिरू फॉल सुरक्षा की दृष्टि से बहुत खतरनाक है क्योंकि यहां कोई सुरक्षा प्रणाली नहीं है. कहा जाता है कि तीनों दोस्त एक नई कार खरीदने के बाद रोमांच करने पहुंचे थे, लेकिन दुर्भाग्य अब उनकी लाशों को घर ले जाएगा और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक