Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मुंबई-हावड़ा मेल (howrah-mumbai mail) की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना मंगलवार सुबह 3.43 बजे की बताई जा रही है। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

पत्नी नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट तो अस्पताल लेकर पहुंचा पति, फिर जो बात पता चली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, FIR करवाई- Wife Was Not Getting Pregnant

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

Vikas Divyakirti-Avadh Ojha: विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘वो छात्रों को Sweet Poison की तरह…’- Delhi IAS Coaching Incident

घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी।SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबंबो के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबंबो में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। राहत-बचाव अभियान अभी जारी है।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन
जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। 

चीन को लेकर PM मोदी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए सनसनीखेज आरोप, पूछा- क्या डील में आप भी हैं शामिल? – Subramanian Swamy

हादसे की वजह साफ नहीं
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है। इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है। एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं।

मंदिर के 3 सेवादारों ने महिला से गैंगरेप के बाद मार डालाः आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने निकाली रैली- Thane Gangrape

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

  • टाटानगर- 06572290324
  • चक्रधरपुर- 06587 238072
  • राउरकेला- 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा- 9433357920, 03326382217
  • रांची- 0651-27-87115.
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
  • सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
  • पी एंड टी- 022-22694040
  • मुंबई- 022-22694040
  • नागपुर- 7757912790

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H