सुप्रिया पांडेय, रायपुर। झारखंड में शराब की बिक्री बढ़ाने में छत्तीसगढ़ मदद करेगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड झारखंड में अपनी कंसल्टेंसी सेवाएं देगा.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि झारखंड सरकार को छत्तीसगढ़ की शराब नीति पसंद आई है, आने वाले समय में झारखंड सरकार इस पर सुझाव मांगेगी, जिससे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी शराब की खरीदी-बिक्री हो सके.

लखमा ने बताया कि झारखंड सरकार ने छत्तीसगढ़ की बहुत सी योजनाओ को सराहा है, यदि वे मदद मांगे तो हम करेंगे, सुझाव भी देंगे. ऐसी जानकारी है कि आने वाले समय में वे सुझाव भी मांगेंगे, अधिकारियों से उनकी बात हो रही है.

वहीं कोरोना काल में शराब दुकानों में बिक्री को लेकर लखमा ने कहा कि शराब दुकानों को लेकर मंत्री ने कहा कोरोना को लेकर अन्य राज्य के मुकाबले छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है. आने वाले समय में इस पर विचार होगा, अभी कोई निर्णय लेंगे तो जल्दबाजी होगी.