झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में घर में चोरी करने घुसे युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (molestation of minor girl) कर डाली। इससे गुस्साई महिला ने करंट (Current) लगाकर चोर (Thief) को मौत की नींद सुला दी। मामले में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग लड़की को सुधार गृह में भेज दिया है।

Yograj Singh Video: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ‘हिंदी’ भाषा का उड़ाया मजाक, अभद्र टिप्पणी करते हुए बोले- ये औरतों की भाषा, लेखक मनोज मुंतशिर ने बताया मानसिक रोगी

दरअसल पूरा मामला साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव की है। बीते शनिवार की रात चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा। चोरी करने के दौरान अपनी मां के साथ रह रही नाबालिग लड़की को देखकर उसकी नियत बदल गई। चोर ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी। इससे नाबालिग की मां गुस्सा हो गई। महिला ने युवक (चोर) को पकड़ने के बाद उसे करंच लगाकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी विवाहित महिला के घर से युवक का शव बरामद किया है।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

राधानगर के थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात आठ बजे हमें सूचना मिली कि महिला के घर पर एक शव पड़ा हुआ है। एसपी के निर्देश के अनुसार घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजमहल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

VIDEO: JK सीएम उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बोले- 4 महीने में वादा पूरा किया, बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते जो…’

घर से मिला 5 मीटर नंगा तार 

इस मामले में पता चला है कि मृतक राजू मंडल हर महीना या दूसरे महीना में महिला के घर में घुसकर कुछ सामान चुराता था। उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार देर रात को महिला के घर में घुसने पर बिजली करेंट लगाकर राजू मंडल की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 5 मीटर नंगा तार, जो बांस में लपेटा हुआ था और नीले रंग का एक मीटर कॉपर तार बरामद किया है।

‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला

पति से अलग रहती है महिला 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला अपने पति से लगभग 15 सालों से अलग रहती है और अपनी बेटी के साथ वह रहती थी। हालांकि वो किस वजह से पति से अलग रहती है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m