झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपने घर में गिर गए. शुक्रवार (1 अगस्त) की रात वे अपने बाथरूम में गिर गए थे, जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. आनन-फानन में रामदास सोरेन को जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम ने उनकी जांच की. जांच के बाद डॉक्टर्स ने कहा आश्वस्त किया कि खतरे की कोई बात नहीं है.

बता दें, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन घोड़ाबांदा स्थित अपने आवास पर गिर गए थे. अब मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली ले जाया गया. मंत्री रामदास सोरेन के साथ उनकी पत्नी, बेटे और कुणाल षड़ंगी भी दिल्ली जाएंगे. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला से विधायक भी हैं।

मंत्री इरफान अंसारी ने किया ब्रेन में ब्लड क्लॉट का दावा

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रामदास सोरेन की तस्वीर शेयर कर उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए एक पोस्ट लिखा. इरफान अंसारी ने लिखा, “झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है. बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.”

इरफान अंसारी ने आगे बताया कि वह लगातार मंत्री की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “आप सभी से दुआओं की अपील है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों.”

विधायक और मंत्री मिलने पहुंचे

मंत्री रामदास सोरेन को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सभी लोग पहुंचे. उसके बाद मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली अपोलो भेज गया है. वहीं, सोनारी एयर पोर्ट से मंत्री को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. सभी नेताओं ने मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मंत्री के साथ उनके परिवार और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी दिल्ली गए हैं.

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं। वो घाटशिला से विधायक भी हैं। बाथरूम में गिरने से उनके दिमाग में चोट लगी है और खून जम गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा रहा है।उनके साथ छह डाॅक्टरों की टीम भी मौजूद है।

बाथरूम में गिरने के कारण दिमाग में ब्लड क्लॉट

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि जमशेदपुर के गुड़ाबांधा स्थित आवास पर शिक्षामंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिर गए थे। इससे उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। इरफान अंसारी ने कहा कि वे खुद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है।

अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़

पहले उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में ले जाया गया। वहां से एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। इससे पहले उनके बीमार होने की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेता हैं। चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने उन्हें मंत्री बनाया था। 2024 के चुनाव के बाद उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m