झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा के एक सरकारी आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनपुर प्रखंड के कल्याण विस्तार अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक पर 30 से ज़्यादा छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद यह गिरफ्तारी हुई।
बनहरपाली पुलिस ने हिरासत की पुष्टि की और बताया कि प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से समुदाय में व्यापक आक्रोश फैल गया है और कई लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले ने आवासीय विद्यालयों में छात्रों को इस तरह के दुर्व्यवहार से बचाने के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की भी मांग की है। पुलिस द्वारा आगे की जाँच जारी है।
- UP का ‘मुर्दा सिस्टम’! झोले में नवजात का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता, इलाज के नाम पर बंट रही मौत, कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?
- गजब का कारनामा! गुरुजी बने ठेकेदार, अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने दूसरे को दे दिया था ठेका, DEO ने किया सस्पेंड…
- भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों के साथ बढ़ रहा अन्याय, हजारो रुपए बदमाशों ने छीने दी धमकी
- पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव : चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
- दमोह में गैंगवार: दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े बदमाश, जमकर मचाया उत्पात