रायपुर। झीरमघाटी नक्सल हमले की आज छठवीं बरसी है. कांग्रेस हर साल 25 मई के दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाती है. क्योंकि झीरम नक्सल हमले में कांग्रेस के तात्कालीन अध्यक्ष नदंकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीसी शुक्ल, पूर्व नेता-प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा सहित दर्जनों नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी. इसी की याद में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई है. वहीं जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में आज नक्सल हमले की पुण्यतिथि मनाई जाएगी.