रायपुर। झीरम रिपोर्ट पर सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने रिपोर्ट को अधूरा बताए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि उन्होंने रिपोर्ट कब पढ़ ली. वहीं रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या है जो सरकार बताने से डर रही है.

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के साथ पत्रकार वार्ता में अजय चंद्राकर ने झीरम घाटी रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल तो कहते रहे हैं कि उनके पास सबूत हैं, तो सबूत पेश क्यों नहीं करते हैं. मंत्री कवासी लखमा तो प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं. सबसे पहले भूपेश बघेल और कवासी लखमा को इस्तीफा देना चाहिए.