एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं, ‘स्त्री 2’ (Stree 2) एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की तारीफ किया है. जिसके बाद ‘जिगरा’ (Jigra) के डायरेक्टर वासन बाला (Vasan Bala) ने श्रद्धा की स्टोरी को अपने स्टोरी पर शेयर करते हुए उनसे माफी मांगी है.

बता दें कि फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. वासन बाला की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. बॉलीवुड फिल्म निर्माता वासन बाला (Vasan Bala) अपनी फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच अब वासन बाला का एक्ट्रेस से माफी मांगने से हंड़कंप मच गया है. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

वासन बाला ने श्रद्धा कपूर से क्यों मांगी माफी?

दरअसल, डायरेक्टर वासन बाला (Vasan Bala) ने फिल्म ‘स्त्री 2’ की तारीफ की थी, लेकिन पोस्ट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को टैग नहीं किया, जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांगी है. अपनी पोस्ट में श्रद्धा को छोड़कर बाकी सभी को टैग कर ‘स्त्री 2’ की तारीफ करने पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इस बीच ‘जिगरा’ के निर्देशक वासन बाला ने रविवार को फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) की घोषणा की थी. ‘जिगरा’ का ट्रेलर शेयर किया जा चुका है और ट्रेलर देखने के बाद श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर पोस्ट कर फिल्म की तारीफ की है. ‘तो ये थिएटर में भाई के साथ देखना है,’ उन्होंने लिखा, ‘क्या अद्भुत लड़की है @आलिया भट्ट… क्या अद्भुत ट्रेलर है @वासनबाला #जिगरा.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

वासन बाला ने श्रद्धा के फैंस से माफी भी मांगी

जैसे ही नी ने नोट साझा किया, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के प्रशंसकों ने बताया कि कैसे वासन बाला ने उन्हें ‘स्त्री 2’ पोस्ट में टैग नहीं किया, लेकिन फिर भी श्रद्धा ने उनकी प्रशंसा की है. कुछ ही मिनटों में निर्देशक बाला ने श्रद्धा की पोस्ट का जवाब दिया और इस दौरान गलती के लिए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है. वासन बाला (Vasan Bala) ने लिखा कि ‘बहुत-बहुत धन्यवाद श्रद्धा, उम्मीद है कि आप और सिद्धांत भी यह फिल्म देखेंगे. अब मैं जो कहने जा रहा हूं उससे इसका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं इस अवसर पर यह कहना चाहूंगा कि कृपया गलतियों को माफ करें… मैं आपके प्रशंसकों और आपसे माफी मांगता हूं.