![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Jija-Sarhaj Love Story : उत्तर प्रदेश के झांसी में पति के जीजा की मोहब्बत में सरहज ने प्रेमी संग एक ही फांसी के फंदे में झूलकर जान दे दी. युवती आरती की शादी 9 माह पहले ही धनेन्द्र कुशवाहा से हुई थी. विवाह समारोह में धनेन्द्र का जीजा प्यारेलाल भी आया था. जहां प्यारे व आरती की आंख लड़ गई. अब 9 महीने बाद ही दोनों ने जान दे दी. प्यारेलाल घर का दामाद था. उसकी शादी 9 साल पहले शगुन से हुई थी. उसके 2 बच्चे भी हैं.
एक ही पेड़ पर लटका मिला दोनों का शव
यह पूरा मामला जिले के सदर बाजार क्षेत्र के भगवंत पुरा के जंगलों का है. जहां, दोनों का शव एक ही पेड़ पर मफलर और दुपट्टा से बने फंदे पर झुलता हुआ मिला. वहां से गुजर रहे चरवाहे की नजर पड़ी तब घटना की जानकारी लगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शादी के बाद दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां
मृतकों की पहचान मोहल्ला मातवाना खुर्द निवासी प्यारेलाल कुशवाहा और आरती कुशवाहा के रूप में हुई है. प्यारेलाल की शादी तरिचरकलां निवासी शगुन नाम की युवती के साथ हुई थी. इस शादी से उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं आरती की शादी 9 महीने पहले प्यारेलाल कुशवाहा के साले धनेन्द्र के साथ हुई थी. शादी के बाद प्यारेलाल और आरती एक दूसरे के करीब आए और धीरे-धीरे इसकी जानकारी सबको लग गई.
Jija-Sarhaj Love Story : साले की पत्नी संग फंदे पर झूला जीजा
पुलिस ने बताया कि अफेयर के चलते आए दिन आरती और उसके पति के बीच विवाद होता था. परिवार वालों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. परिजनों के मुताबिक 2 फरवरी को प्यारेलाल अपनी सलहज आरती को लेकर कहीं चल गया. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. तब से पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि शव लगभह हफ्ते भर पुराने है. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें