पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। अहिंसा यात्रा प्रेरणा आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य रजनीश मुनि जी, दीप मुनि जी, प्रतीक मुनि जी और गीदम संत बाल मुनि ऋषि की अहिंसा यात्रा के पूर्व दंतेवाड़ा प्रवास हुआ था. इसके बाद गीदम वापसी के दौरान बीच रास्ते में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने मुलाकात कर संतों का आशीर्वाद लिया.
दरअसल, जिला पंचायत तुलिका कर्मा अपने निजी कार्य से गीदम रवाना हुई थी. रास्ते में पूज्य संतों का बिहार गीदम की ओर अग्रसरथा देख उन्होंने गाड़ी रोक सभी संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश व जिले में खुशहाली की कामना की.
उल्लेखनीय है कि पूज्य आचार्य भगवन महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा 16 से 17 जनवरी को दंतेवाड़ा और गीदम में निकलेगी. पूज्य आचार्य भगवन महाश्रमण जी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजकीय अतिथि का दर्जा भी प्राप्त है. मुलाकात के दौरान पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल चंद सुराना भी मौजूद थे.