Jio Air Fiber. नई दिल्ली. रिलायंस 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन जियो एयर फाइबर पेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की आमसभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके जरिए घरों और ऑफिस में 5जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए केबल से कनेक्शन लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
मुकेश अंबानी ने कहा कि अब भी लाखों परिसर ऐसे हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.
1जीबीपीएस तक की रफ्तार मिलेगी
बताया जा रहा है कि इस पर 1जीबीपीएस तक की रफ्तार मिलेगी. यानी 5जीबी की फिल्म पांच सेंकेड में डाउनलोड हो जाएगी. जियो एयर फाइबर सेवा काफी हद तक वैसे ही काम करेगी, जैसे अभी वाईफाई हॉटस्पॉट करते हैं. यह पोर्टेबल होगा. इस डिवाइस में जियो 5जी सिम कार्ड लगाना होगा.