5G इंटरनेट चलाने वाले करोड़ों भारतीय कस्टमर्स को बड़ा झटका लग सकता है. अगर आप मुफ्त में 5G चलाते हैं तो इस साल ये ऑफर खत्म हो सकता है. ऐसा हुआ तो 5G चलाने के लिए लोगों को पैसे देने होंगे. देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Airtel अपने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान को बंद कर सकती हैं. 2024 की दूसरी छमाही में ऐसा किया जा सकता है. इस साल मोबाइल रिचार्ज करने वाले लोगों की जेब का बोझ भी बढ़ सकता है.
जून तक खत्म होंगे फ्री बेनिफिट्स!
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि सितंबर 2024 तक ये दोनों कंपनियां अपना 5G प्लान भी लॉन्च कर सकती हैं, जो मौजूदा प्लान के मुकाबले 5 से 10 प्रतिशत तक मंहगे हो सकते हैं. अन्य दोनों टेलीकॉम कंपनियां Vodafone-idea और BSNL ने अब तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है. इसके अलावा दोनों कंपनियां 30-40 फीसदी ज्यादा डेटा ऑफर कर सकती हैं, ताकि लोग 5G सर्विस को अपनाएं और मार्केट शेयर भी बढ़ सके.
4G प्लान्स भी हो सकते हैं महंगे
चूंकि 5G सर्विस पर यूजर्स को ज्यादा डेटा मिलेगा, तो निश्चित तौर पर उनका डेटा कंजम्पशन बढ़ेगा. कंपनी मौजूदा 4G प्लान्स की कीमत में भी इजाफा कर सकती है. बता दें कि भारत में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा तेजी से 5G नेटवर्क रोलआउट हुआ है. यहां कंपनियों ने एक साल के अंदर 10 करोड़ यूजर्स जोड़ लिए हैं. हालांकि, दोनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अभी तक इस सर्विस को मोनेटाइज नहीं किया है. दोनों ही इसे कॉम्प्लिमेंटरी सर्विस के रूप में ऑफर कर रहे हैं. यानी नए प्लान्स के बाद आपको 5G डेटा के लिए पैसे खर्च करने होंगे. अभी अनलिमिटेड 5G डेटा यूजर्स को फ्री में मिल रहा है.
ARPU बढ़ाने की कोशिश
देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश में हैं, ताकि 5G इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेक्ट्रम के खर्चे को निकाला जा सके. टेलीकॉम कंपनियां अपना ARPU मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये तक कर सकती हैं. एयरटेल और जियो के इस समय 125 मिलियन यानी 12.5 करोड़ 5G सब्सक्राइबर्स हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक