दिल्ली. रिलायंस जियो के नेटवर्क पर कुछ पोर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि, जियो की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत है कि जियो नेटवर्क पर पोर्न से जुड़ी वेबसाइट्स नहीं खुल रही हैं.

केंद्र सरकार ने हाल ही में अश्लील सामग्री दिखाने वाली 827 वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है. सरकार का यह आदेश उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें अश्लीलता फैला रही 827 वेबसाइट्स को बंद करने के लिए कहा गया था.

दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को जारी आदेश में कहा, सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह निर्देश दिया जाता है कि वे हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें.

इस आदेश का पालन करते हुए रिलायंस जियो ने इस ओर पहला कदम उठाया है. कंपनी ने अपने नेटवर्क पर कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक भी कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अब तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ जियो यूजर्स ने रेडिट पर इसकी जानकारी दी है कि वे जियो के नेटवर्क पर एडल्ट कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.