Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई रिचार्ज ऑप्शन देती है. कंपनी ने इन प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में लिस्ट है. इसमें एक कैटेगरी वैल्यू प्लान्स की है. इस कैटेगरी में उन प्लान्स को शामिल किया है, जो कम कीमत में ज्यादा वैल्यू ऑफर करते हैं. इस लिस्ट में 11 महीने, 84 दिनों और 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं. वैसे तो एक वैल्यू फॉर मनी प्लान यूजर्स की जरूरत पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और इनके साथ मिल रहे बेनिफिट्स की डिटेल्स.
155 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 155 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस डेटा के खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है. जियो के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. यानी ग्राहक देशभर में बिना कोई लोकल व एसटीडी कॉल कर सकते हैं. इस प्लान में कुल 300 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं. इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud की मुफ्त मेंबरशिप मिलती है.
इसके अलावा जियो के पास 1559 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है. इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 336 दिन है. इस रिचार्ज पैक में कुल 24GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है. इस पैक में ग्राहकों को कुल 3600SMS की सुविधा दी जाती है. जियो ऐप्स का एक्सेस भी इस प्लान में फ्री मिलता है.
Read more- इंतजार खत्म! Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन होगा बेहद दमदार
395 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
Jio का 395 रुपये का प्लानजियो का ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को कुल 6GB डेटा मिलता है. इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS का बेनिफिट्स मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है. इसमें आपको Jio TV, Jio Cinema और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
Read more-Airtel, VI और Jio के 400 रुपए से कम में 84 दिनों की वैलिडिटी वाले तगड़े प्लान, जानें डिटेल…
1,559 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
Jio के इस खास प्लान की लिस्ट में आखिरी प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है और ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें ज्यादा डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाले कॉलिंग प्लान्स की आवश्यकता होती है. जियो का यह प्लान 1,559 रुपये की कीमत पर आता है जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यूजर्स को इस प्लान के साथ न सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बल्कि वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में कुल 24GB डेटा प्रदान किया जाता है, और 24GB के बाद यूजर्स को 64 Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. इस योजना में विभिन्न Jio ऐप्स ऐड-ऑन भी शामिल हैं.
जो लोग सभी हाई-स्पीड डेटा का यूज करने के बारे में चिंतित हैं, उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि Jio 15 रुपये से शुरू होने वाले डेटा ऐड-ऑन वाउचर भी प्रदान करता है. आप जियो की वेबसाइट से रिलायंस जियो के सभी डेटा ऐड-ऑन वाउचर देख सकते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक