Jio Coin launched: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और ब्लॉकचेन में उतर गई है. जियोस्फीयर वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब एक नया ऑप्शन दिख रहा है. यह नया ऑप्शन जियोकॉइन के नाम से दिख रहा है. यह एक क्रिप्टो टोकन है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.

पॉलीगॉन लैब्स के साथ जियो की साझेदारी

रिलायंस जियो ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और ब्लॉकचेन में उतरने के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है. इसका मकसद जियो की डिजिटल पेशकश को और मजबूत करना है.

क्या है Jio Coin

जियो कॉइन एक तरह का टोकन है, जो पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर काम करने वाला है. इस टोकन या जियो कॉइन का इस्तेमाल करके यूजर जियो की सर्विस एक्सेस कर सकते हैं. इससे यूजर मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर, जियोमार्ट और रिलायंस गैस स्टेशन पर शॉपिंग का लाभ उठा सकते हैं.

जियो कॉइन की कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो इस कॉइन की संभावित कीमत 43.30 रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं, समय के साथ इस कॉइन की कीमत बढ़ भी सकती है.

जियो के FAQ के अनुसार, जियो कॉइन ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) द्वारा निर्धारित विभिन्न मोबाइल या इंटरनेट आधारित ऐप से जुड़कर अपने भारतीय मोबाइल नंबर का उपयोग करके कमा सकते हैं.