Jio Diwali Offer: दिवाली और धनतेरस के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने इस ऑफर का नाम “Jio Gold 24K Days” रखा है. भारतीय परंपरा के मुताबिक धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए जियो ने इस मौके पर लोगों को आकर्षित करने के लिए यह फेस्टिव स्कीम पेश की है.
इस ऑफर के तहत, अगर आप JioFinance ऐप या MyJio ऐप के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको सोने पर 2% अतिरिक्त गोल्ड बोनस मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक के इनाम जीतने का मौका भी मिल सकता है.
Also Read This: ऑनलाइन जुए-सट्टे पर रोक लगाने आज SC में सुनवाई: याचिका में दावा- फैंटेसी गेम्स ने शगुन के खेल को साइबर क्राइम में बदला, देश की आधी आबादी इसमें लिप्त, बताया ‘राष्ट्रिय संकट’

Jio Diwali Offer
कैसे मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड (Jio Diwali Offer)
जियो ने बताया कि यह ऑफर 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा. इस दौरान जो ग्राहक JioFinance या MyJio ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीदेंगे, उन्हें 2% एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा.
उदाहरण के तौर पर, अगर कोई ग्राहक ₹2000 का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे ₹40 के बराबर अतिरिक्त सोना अपने गोल्ड वॉलेट में मिलेगा. कंपनी के मुताबिक यह अतिरिक्त गोल्ड खरीदारी के 72 घंटे के भीतर ग्राहक के अकाउंट में जुड़ जाएगा.
Also Read This: Instagram पर छाया दिवाली का रंग! अब फोटोज और वीडियोज में लगाएं स्पेशल ‘दीवाली इफेक्ट्स’
10 लाख रुपये तक के इनाम का मौका (Jio Diwali Offer)
इस फेस्टिव ऑफर का सबसे बड़ा आकर्षण है Jio Gold Mega Prize Draw, जिसमें ग्राहक 10 लाख रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. इस लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों को कम से कम ₹20,000 या उससे ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदना होगा.
कंपनी ने बताया कि 10 लाख रुपये के इनाम में सिर्फ नकद राशि ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन, टीवी, गोल्ड कॉइन, मिक्सर-ग्राइंडर जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. यानी विजेता को इनमें से कोई एक इनाम दिया जाएगा.
सिर्फ ₹10 से भी खरीद सकते हैं गोल्ड
जियो ने इस ऑफर को सभी वर्गों के लिए सुलभ बनाने की कोशिश की है. ग्राहक चाहें तो सिर्फ ₹10 से भी डिजिटल गोल्ड खरीदारी शुरू कर सकते हैं. यानी इस दिवाली हर कोई इस ऑफर में शामिल होकर न सिर्फ गोल्ड में निवेश कर सकता है, बल्कि इनाम जीतने का मौका भी पा सकता है.
Also Read This: धनतेरस पर यात्रियों को बड़ा झटका: IRCTC की साइट ठप, तत्काल टिकट बुकिंग के समय मचा हड़कंप!
लकी ड्रॉ का रिजल्ट कब आएगा? (Jio Diwali Offer)
कंपनी ने बताया है कि लकी ड्रॉ का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. विजेताओं को उनकी जीत की जानकारी SMS और ईमेल के जरिए दी जाएगी.
फर्जी मैसेज से रहें सावधान
दिवाली के मौसम में अक्सर लकी ड्रॉ और इनाम से जुड़े कई फर्जी मैसेज और ईमेल लोगों तक पहुंचते हैं. जियो ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और केवल JioFinance या MyJio ऐप जैसे आधिकारिक माध्यमों से ही खरीदारी करें.
किसी भी स्कीम में भाग लेने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करना जरूरी है, ताकि किसी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सके.
Also Read This: धनतेरस पर सोना खरीदें और कैशबैक भी पाएं! लेकिन मौका सिर्फ 1 दिन का, जानिए कहां मिल रहा गोल्डन चांस?
संक्षेप में ऑफर की खास बातें (Jio Diwali Offer)
- ऑफर का नाम: Jio Gold 24K Days
- अवधि: 18 से 23 अक्टूबर 2025 तक
- एक्स्ट्रा गोल्ड: 2% बोनस (₹2000 की खरीदारी पर लागू)
- मेगा ड्रॉ इनाम: ₹10 लाख तक
- न्यूनतम खरीदारी: ₹10 से शुरू
- लकी ड्रॉ रिजल्ट: 27 अक्टूबर 2025
जियो का यह दिवाली ऑफर न केवल डिजिटल गोल्ड निवेश को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्राहकों के लिए त्योहार की खुशियों को दोगुना करने का मौका भी देता है. बस ध्यान रहे कि आप खरीदारी केवल जियो के आधिकारिक ऐप्स से ही करें और किसी भी संदिग्ध लिंक से दूरी बनाकर रखें.
Also Read This: ब्रोकरेज मार्केट में हड़कंप: Groww और Zerodha को बड़ा झटका, 26 लाख एक्टिव क्लाइंट्स ने छोड़ा साथ, जानिए Angel One का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें