भारतीय मार्केट में दमदार वापसी करते हुए टेक ब्रैंड Honor ने पिछले साल 50MP सेल्फी कैमरा और 200MP मेन कैमरा वाला Honor 90 5G स्मार्टफोन पेश किया था. अब Great Republic Day Sale में इस फोन पर बड़ी छूट मिल रही है, साथ ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसे Jio eSIM का सपोर्ट दिया गया है.

रिलायंस जियो के eSIM का सपोर्ट मिलने के बाद ग्राहक बिना फिजिकल SIM कार्ड लगाए जियो की सेवाएं ऐक्सेस कर पाएंगे. यूजर्स को मोबाइल डाटा, SMS और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स बिना इस डिवाइस में कोई कार्ड लगाए मिलेंगे. HTech के CEO माधव सेठ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर इसकी जानकारी दी है.

Honor 90 5G में सिम सेटिंग के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला ऑप्शन फिज़िकल सिम का है, और दूसरा eSIM का. यूजर्स इन दोनों में से किसी भी सेटिंग को चुनकर उसी तरीके से सिम और फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, माधव सेठ द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में हमें सिर्फ जियो 4जी नेटवर्क दिखाई दे रहा है. लिहाजा, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि ई-सिम के जरिए इस फोन में 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी या नहीं.

Honor 90 5G specifications

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor 90 5G में 6.7 इंच का क्‍वाड-कर्व्‍ड फ्लोटिंग डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह एक एमोलेड पैनल है, जिसमें 2664×1200 पिक्‍सल का रेजॉलूशन मिलता है. फोन की पीक HDR ब्राइटनैस 1600 निट्स है. Honor 90 5G में क्‍वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 8 जीबी या 12 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट है. इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी तक है.

Honor 90 5G में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. उसके साथ, 12 मेगापिक्‍सल के अल्‍ट्रा वाइड व मैक्रो कैमरा और एक डेप्‍थ कैमरा मौजूद हैं. फोन में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 5000mAh की बैटरी इसमें मिलती है.

डिस्काउंट पर मिल रहा है Honor 90 5G

Honor 90 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon Great Republic Day Sale में 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर ग्राहक इस फोन के लिए SBI Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट यह फोन खरीदने पर दिया जाएगा.

वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए 200MP कैमरा वाला Honor 90 5G खरीदने वालों को 25,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक