स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल टैरिफ को बढ़ा दिया है. जुलाई के शुरुआती महीने में ही ये बढ़ी हुई कीमतें लागू की जा चुकीं थीं. इसी दौरान जियो ने अपने दो प्रीपेड वाले रिचार्ज बंद कर दिए हैं.

रिलायंस कंपनी ने अपने जियो के 149 व 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बरकरार रख कर ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत दी थी, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी को भी कम कर दिया गया था. अब एक रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि जियो ने बड़ी चालाकी से इन दोनों रिचार्ज प्लान को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. हालांकि इस फैसले से उन ग्राहकों को झटका लगेगा, जो कम कीमत वाले रिचार्ज प्‍लान चाहते हैं. उन्‍हें अब कॉल करने के लिए ज्‍यादा कीमत का रिचार्ज प्‍लान चुनना होगा.

इस बदलाव के बाद रिलायंस जियो का सबसे सस्‍ता वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 189 रुपये का है. इस प्‍लान पर यूजर्स को 2 जीबी मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्‍स का सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिलता है. वैलिडिटी 28 दिनों की होती है.

Jio का 1GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च
Jio का 209 रुपये वाला प्लान : जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए पहला ऑप्शन है 209 रुपये का प्लान. इसमें आपको 22 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज 1 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा. यानी कि 22 दिनों में आपको 22GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेगा.