रिलायंस जियो के 5G स्मार्टफोन को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार चल रहा है. Jio Phone 5G पर लंबे टाइम से काम चल रहा है, लेकिन इसके लिए कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. हाल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के अपकमिंग फोन का डिजाइन सामने आ गया है. यहां हम आपको इस फोन में आपको क्या डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेंगे इसकी पूरी डिटेल्स बताएंगे.

JioPhone 5G कीमत

संभावना है कि JioPhone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी, जिससे यह भारत में सबसे किफायती 5G फोन बन सकता है. इसका मतलब है कि जियोफोन 5जी का लॉन्च बहुत संभावित है और इसकी कीमत मार्केट के अन्य 5G फोनों की तुलना में काफी कम होगी.

कैमरा सिस्टम में 13MP का AI कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. LED फ्लैश के लिए अलग से कटआउट दिया गया है. ट्विटर पोस्ट में फोन का फ्रंट भी दिखाई दिया है. इमेज के अनुसार, एक लंबा डिस्प्ले दिख रहा है, इसका साइज 6.6 इंच का हो सकता है. फ्रंट पैनल में वाटरड्राप नॉच दिखाई दे रहा है. 10000 रुपये से कम की कीमत के स्मार्टफोन्स में यह कॉमन डिजाइन है और उम्मीद है की जियो फोन 5G भी इसे कीमत में आएगा.

इसके फ्रंट पैनल में Jio 5G का स्पीड टेस्ट भी दिखाई दिया जिसमें 479Mbps की डाउनलोड स्पीड दिखाई दी. हालांकि, स्पीड टेस्ट का एरिया का पता नहीं चला. पिक्चर में फोन की कंडीशन ठीक नहीं है, जिससे ऐसा लगता है की यह डमी यूनिट या प्रोडक्शन यूनिट हो सकती है। असली में जियो फोन 5G का लुक इससे कुछ लाग हो सकता है. ट्विटर यूजर ने यह भी हाइलाइट किया है की Jio Phone 5G में डायमेंसिटी 700 SoC या Unisoc 5G चिपसेट के साथ आ सकता है. फ्रंट पैनल में 5MP कैमरा दिया जा सकता है. इसी के साथ Reliance Jio Phone 5G इस साल दिवाली या न्यू ईयर पर आ सकता है.

JioPhone 5G संभावित स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड सेंट्रल के अनुसार, JioPhone 5G में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा. फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होगा. फोन 5,000mAh की बैटरी लेकर आएगा, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम स्लॉट, और n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड का सपोर्ट होगा.

Jio Phone 5G भारत में कब लॉन्च होगा?

JioPhone 5G फेस्टिव सीजन और नए साल के बीच लॉन्च हो सकता है. संभावना है कि फोन की Jio Phone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये इंडिया का सबसे कम कीमत यानी 10,000 रुपये वाला 5 जी फोन हो सकता है.