चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. जियो खुलकर नशामुक्ति अभियान के तहत आज जयंती स्टेडियम भिलाई में स्वच्छ्ता कार्यक्रम चलाया गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर मैदान की सफाई की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मैदान में फैली हुई गंदगी को साफ करना था, लोगों द्वारा मैदान को नशापान कर डिस्पोजल गिलास, शराब की बोतल, सिगरेट व गुटखे के पाउच, नशे वाली दवाई की बोतल व रैपर, खाने के रैपर, पानी पाउच के प्लास्टिक आदि से गंदा कर दिया जाता हैं और यहां तक कि शाम के समय आम लोगों द्वारा घूमना भी मुश्किल हो जाता था. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया.

इस अवसर पर सीएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि हम प्रशासन को दोष देते हैं. लेकिन यह समुदाय की भी जवाबदेही बनती है कि हम ऐसे सामाजिक बुराइयों के प्रति सजग व सतर्क रहे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर नशामुक्त व स्वच्छ जिले के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे. कल्याणी नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र के अजय कुमार ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो शारिरिक, मानसिक, पारिवारिक, आर्थिक, सामाजिक नुकसान भी करता है.

इस अभियान में सीएसपी विवेक शुक्ला, कल्याणी नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र से अजय कुमार, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से बीके बेनी, दबंग स्वच्छ्ता टीम से देवेश व साथी, मास्टर एथलीट से रमेश सिंह व साथी, गोल्डन फेदर वेलफेयर फाउंडेशन से सोनाली देशमुख व साथी, जान सुनवाई फाउंडेशन से संजय मिश्रा उपस्थित थे.