अगर आपको अपनी कार चोरी होने का डर सताता रहता है, जो Reliance Jio ने आपकी इस समस्या का समाधान कर दिया है. जियो एक छोटा डिवाइस लेकर आई है, तो हर पल आपकी कार की चौकीदारी करेगा साथ ही आपकी कार की सेहत पर भी नजर रखेगा. हम बात कर रहे हैं JioMotive डिवाइस की. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक किफायती कार एक्सेसरी है. इसे कार के OBD पोर्ट से जोड़ा जाता है और यह एक प्लग-एन-प्ले डिवाइस के रूप में काम करता है. आप खुद भी इसे अपनी कार में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को 4G जीपीएस ट्रैकर, रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, जियो और टाइम फेंसिंग, व्हीकल हेल्थ, एंटी-टो और थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन और वाई-फाई जैसे फीचर का सपोर्ट मिलता है.

Jio Motive 2023 price and availability

जियो ने इस डिवाइस को 5000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. इसका दाम 4,999 रुपये है. इसे आप Amazon और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Jio.com पर भी उपलब्ध है. पहले साल के लिए जियो इस डिवाइस फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसके बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. JioMotive का एक साल का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये का है. ये डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसलिए आपको हर साल इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

JioMotive (2023) में क्या है खास

प्लग-एन-प्ले डिवाइस: जियोमोटिव एक सिंपल सा प्लग-एन-प्ले डिवाइस है, जिसे किसी भी कार के OBD-II पोर्ट से जोड़ा जा सकता है. यह पोर्ट आमतौर पर सभी कारों में स्टीयरिंग व्हील के नीचे रहता है. इसे इंट्टॉल करने के लिए मैकेनिकय या तकनीशियन की जरूरत नहीं है बल्कि आप खुद इसे अपनी कार में इंस्टॉल कर सकते हैं. यह एक DIY डिवाइस है.

रियलटाइम व्हीकल ट्रैकिंग

ऐप के जरिए यूजर किसी भी शेप का जियोफेंस बना सकते हैं. और जैसे ही तय जियोफेंसिंग में गाड़ी एंट्री और एग्जिट करेगी, यूजर को तुरंत इसका अलर्ट मिलेगा.

सिर्फ जियो सिम के साथ करेगा काम

जियोमोटिव डिवाइस केवल जियो सिम के साथ काम करता है और आपके पास पहले से जियो सिम है, तो अलग से सिम खरीदने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने प्राइमरी जियो स्मार्टफोन प्लान में JioMotive को जोड़ सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें