अगर आप जियो यूजर हैं और साथ में क्रिकेट प्रेमी तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है. जी हां, क्रिकेट सीजन की शुरुआत आज से हो चुकी है. इसी के साथ भारत में Disney+ Hotstar ही ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां फोन में बिना सब्सक्रिप्शन मैच देख सकते हैं. अगर आपके फोन में डेटा पैक है तो आप मैच का आनंद ले सकते हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar के साथ कुछ नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं.
जियो ने गुरुवार को बताया कि उसके प्रीपेड प्लान में भी डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. अब जियो प्रीपेड यूजर लाइव क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकेंगे और वह भी एचडी (HD) में. कंपनी ने यह प्लान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना ऑफर के साथ निकाला है. इसमें डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. Jio के प्रीपेड यूजर्स मासिक या तिमाही रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं. कंपनी के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान का प्राइस 328 रुपये है. इसमें प्रति 1.5 GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 388 रुपये के रिचार्ज प्लान में प्रति दिन 2 GB डेटा दिया जाएगा. Disney+ Hotstar के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन वाले 84 दिनों की वैलिडिटी के तिमाही रिचार्ज प्लान का प्राइस 758 रुपये है. इसमें यूजर्स को प्रति दिन 1.5 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्रति दिन 2 GB डेटा वाले प्लान के लिए 808 रुपये चुकाने होंगे.
कंपनी ने 28 दिनों के एक अन्य मासिक प्लान की भी पेशकश की है। इसमें प्रति दिन 2 GB का डेटा मिलेगा. इसके साथ एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन है. Jio के वार्षिक प्रीपेड प्लान का प्राइस 3,178 रुपये है. इसमें प्रति दिन 2 GB का डेटा और एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इन प्लान को चुनने वाले यूजर्स को अपने मोबाइल पर Reliance Jio के उसी नंबर से Disney+ Hotstar के ऐप पर साइन-इन करना होगा जिससे रिचार्ज किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें