Jio Outage News: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सर्विस मंगलवार को पूरे देश में ठप हो गई है. इसे लेकर जियो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई है. यूजर्स के मुताबिक, यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज करने में दिक्कत हो रही है, लेकिन वे इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कंपनी के ऐप को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद जियो यूजर्स भड़क गए थे. सोशल मीडिया पर जियो सिनेमा का मजाक उड़ाया गया था. यह पहली बार नहीं है, जब जियो की सर्विस ठप हुई हो, इससे पहले भी जियो की सर्विस करीब तीन घंटे तक ठप रही थी. इस दौरान यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मुंबई सर्कल में बंद हुई जियो की सर्विस
इसी साल फरवरी में मुंबई सर्कल के कई इलाकों में जियो की सर्विस ठप हो गई थी. इस दौरान यूजर्स न तो कॉल कर पा रहे थे. न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे थे. चार महीने में यह दूसरा मौका था जब मुंबई में जियो की सेवाएं बंद की गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने मुंबई सर्कल में अपना नेटवर्क बंद कर दिया था.

ग्राहकों की शिकायत पर कंपनी की ओर से कहा गया था कि 5 फरवरी को शाम 7 बजे के बाद सेवाएं शुरू हो जाएंगी. कंपनी की ओर से यह आश्वासन यूजर्स को एक मैसेज के जरिए दिया गया, हालांकि सार्वजनिक रूप से Jio ने इस आउटेज के बारे में कुछ नहीं कहा. मुंबई में रिलायंस जियो यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के दौरान नेटवर्क पर Not Registered होने के मैसेज मिल रहे थे.

पिछले साल अक्टूबर में भी दिक्कत हुई थी
पिछले साल 6 अक्टूबर को सुबह करीब 9.30 बजे जियो की सर्विस ठप हो गई थी. हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, चार हजार से ज्यादा यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की थी. इसके बाद जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. जियो नेटवर्क में आई इस गड़बड़ी की वजह से ट्विटर पर भी #JioDown ट्रेंड करने लगा.

24 घंटे के लिए जियो फाइबर नेटवर्क बंद
रिलायंस जियो का ब्रॉडबैंड जियो फाइबर नेटवर्क 22 जून 2020 को ठप हो गया था, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ये कोविड का दौर था और यूजर्स घर से काम कर रहे थे. दोपहर से लोगों को इंटरनेट की समस्या शुरू हुई जो अगले दिन तक जारी रही. भारत के कई शहरों में Jio Fiber सर्विस बंद कर दी गई थी. लखनऊ, लुधियाना, देहरादून और दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स को भी नेटवर्क आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus