दिल्ली। हमने रिलायंस जियो सिम और मोबाइल के बारे में जरूर सुना है लेकिन कुछ नटवरलालों ने बाजार में रिलायंस जियो का आटा भी लांच कर दिया। जिससे कंपनी खुद हैरान है।

दरअसल, सूरत पुलिस ने रिलायंस जियो के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जियो ट्रेडमार्क का गैरकानूनी इस्तेमाल गेंहू का आटा बेचने के लिए कर रहे थे। पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर सूरत शहर से यह गिरफ्तारियां की हैं। सूरत  पुलिस स्टेशन में जियो ब्रांड नाम और उसके लोगो का उपयोग करके गेहूं का आटा बेचने के मामले में राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिलायंस जियो के अधिकारियों को लंबे अरसे से कंपनी के ब्रांड का बेजा इस्तेमाल करने की शिकायत मिल रही थी।

सूरत के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, रिलायंस जियो ने सूरत के सचिन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि राम कृष्ण ट्रेडलिंक नाम की कंपनी जियो ट्रेडमार्क का उपयोग करके गेहूं का आटा बेच रही है। डीसीपी ने बताया कि कंपनी की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कंपनी का लोगो लगी आटे की बोरियां भी बरामद हुई हैं।