रायपुर. राजधानी का मंगलवार पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के लिए अमंगलकारी रहा. जिओवाले बनाम जिलानेवाले की जंग में शहर का दिन रमन सिंह और मोदी मुर्दाबाद के नारों के साथ गुज़रा. किसानों और कांग्रेसियों के प्रदर्शन में निशाने पर मुख्यतौर पर रमन सिंह रहे.
दोपहर में कई जिलों से आए सैकड़ों किसानों ने करीब आधे किलोमीटर लंबी रैली निकाली और रमन सिंह का घेराव करने के लिए कूच किया. रैली में रमन सिंह और मोदी के मुर्दाबाद के नारे लगे हुए थे. लेकिन वे डॉ रमन सिंह के घर पहुंच जाते पुलिस ने उन्हें सप्रे शाला मैदान के पास रोक लिया. यहां काफी देर तक प्रदर्शनकारी अड़े रहे. वे मांग करते रहे कि उन्हें रमन सिंह से मिलने दिया जाए. जिस तरह से दिल्ली में गड्ढे खोदकर किसानों को रोकने की कोशिश की गई है उस तरह से यहां ना रोका जाए. लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें आगे नहीं जाने दिया. इस प्रदर्शन में बीजेपी से पूर्व विधायक रहे वीरेंद्र पांडेय, संकेत ठाकुर, रुपन चंद्राकर, शत्रुघ्न सिन्हा, द्वारिका साहू भी शामिल रहे.
वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि जिस तरह से रावण को अहंकार हो गया था उसी तरह मोदी को अहंकार हो गया है. संकेत ठाकुर ने कृषि बिल पर सुप्रीम कोर्ट के स्थगन को नाकाफी बताते हुए कहा कि किसान बिल को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सांसद संतोष पांडेय के किसानों को खालिस्तानी कहने पर नाराज़गी ज़ाहिर की. शत्रुघन ने कहा कि रमन जिस तरह से बिल के फायदे बता रहे हैं, तो वे आएं और हमें भी बिल का फायदे समझाएं. आमने सामने बैठकर बात कर लेते हैं. रुपन चंद्राकर ने कहा कि जब तक बिल वापिस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन रुकेगा नहीं.
इससे पहले यूथ कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर रायपुर के सांसद सुनील सोनी का घेराव करने वाली थी. यूथ कांग्रेसी मोदी और रमन सिंह के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए शहीद स्मारक से निकले कि पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इन लोगों ने कृषि बिल के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. यूथ कांग्रेस के हाथ में तख्तियां थी. जिसमें तरफ जिओ वाले मुकेश अंबानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी. इसमें लिखा हुआ था- जिओ जवान, जिओ किसान. दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की फोटो और उनका दिया नारा – जय जवान, जय किसान था. दरअसल, पूरे देश में यूथ कांग्रेस कृषि बिल के खिलाफ बीजेपी के हर सांसद का घेराव कर रही है. उसी कड़ी में ये प्रदर्शन किया गया.