कुंदन कुमार, पटना. Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया था। जिसमें उन्होंने बिहार के लिए कई सारी घोषणाएं की थी। प्रदेश में बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। एक तरफ जहां विपक्ष के लोग बजट की कमियां गिनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोग बजट के फायद बताते हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट को लेकर सवाल उठा रहे विपक्ष पर पलटवार किया है।

आंख और दिमाग का इलाज कराने की सलाह

विपक्ष द्वारा लागातार आरोप लगाये जाने पर कि आम बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, अगर दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है, तो इसमें सूर्य का कोई दोष नहीं होता है। ठीक इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है, तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन करा लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, संसद में जब बजट पेश हो रहा था, उसके हम साक्षी हैं। जब बजट पर चर्चा हो रहा था तो सारे विपक्षी सांसद बोल रहे थे कि ये बिहार का बजट है। बिहार में ले जाओ सब कैसे कह रहे थे। बिहार के विपक्षी कैसे बोल रहे हैं बिहार को कुछ नहीं मिला‌। बहुत अच्छा बजट है पिछला वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए कमजोर वर्ग के लिए बुजुर्गों के लिए इतना अच्छा बजट हो ही नहीं सकता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है वो उन्होंने ने कर के दिखाया है।

इंडिया गठबंधन में सब PM कैंडिडेट- मांझी

वहीं, अरविंद केजरीवाल को लेकर राहुल गांधी ने सवाल किया कि पहले वैगनआर से घूमते थे, अब VIP लग्जरी कार से घूमते हैं। इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, अपने आप उन लोगों में मुंह फूल रहा है। यही कारण है कि जब इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था, उसी समय हम लोग कह रहे थे कि यह सब लोग प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है। एक दूसरे को कुछ कहने लगते हैं ,अगर कुछ नहीं दिखता है तो। इधर एनडीए के नेता जो हैं वह गरीबों और महिलाओं और राष्ट्र का प्रतिष्ठा कैसे बढ़े 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने उसकी चिंता है। उन लोगों को बस एक ही चिंता है कि प्रधानमंत्री कैसे बने? दिल्ली में आज चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, बिल्कुल हम लोग जीत रहे है, भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।

ये भी पढ़ें- RJD का दावा, विधानसभा चुनाव से पहले कई टुकड़ों में बंट जाएगी एनडीए, पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने मांझी और चिराग को लेकर कही ये बात