Bihar By-Election: बिहार उपचुनाव को लेकर इन दिनों राज्य में सियासत काफी तेज हो गई है. सभी दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गया जिले की इमामगंज सीट के डुमरिया में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान मांझी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि इमामगंज से उप चुनाव में उनकी बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं.
‘काम के दम पर मांग रहा हूं वोट’
इमामगंज पहुंचे जीतन राम मांझी ने लोगों से अपनी बहू दीपा मांझी को वोट देने की अपील की. साथ ही कहा कि उनकी बहू चुनाव जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि वह, ‘9 साल में किए गए विकास कार्यों के दम पर अपनी बहू के लिए वोट मांगने आए हैं.’
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने इमामगंज में इतना सारा काम किया है कि मुझे खुद उसके बारे में याद नहीं है, लेकिन वह जहां भी जा रहे हैं जनता खुद उन्हें उनकी तरफ से किए गए विकास कामों को याद करा रही है. उन्होंने दावा किया कि इमामगंज की जनता दीपा मांझी को विजय बनाएगी.’
‘अपराधियों की पार्टी है आरजेडी’
इस मौके पर जीतन राम मांझी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी खूब हमला बोला. पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और बिहार में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है.
इस पर उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘जब सियार का पूछ नहीं रहता है तो सारे लोगों को कहता है कि पूछ कटा दो. तेजस्वी खुद अपराधी तत्व के हैं, अपराधी तत्व की पार्टी है, अपराधी का जमात है. दलित की जमीन जो मिली है, उसपर 80 प्रतिशत उन्हीं लोगों का कब्जा है, इसलिए तेजस्वी उल्टी बात बोलते हैं.’
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, बजारों में बढ़ी रौनक, प्रशासन भी मुस्तैद
लालू यादव पर बोला हमला
जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने लालू यादव के अत्याचार बढ़ गया है वाले बयान पर कहा कि, ‘जिस लालू यादव ने खुद अत्याचार किया और अत्याचार के बूते चुनाव जीते. वह ऐसी बात करें तो अच्छा नहीं लगता. लालू यादव को समझ में ही नहीं आता है कि अगर वह लाल चश्मा लगाए रहेंगे तो भला उन्हें पीला औक सफेद कैसे दिखाई देगा?’
ये भी पढ़ें- ‘जो हुआ वो PM नीतीश का निर्णय’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की फिसली जुबान नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें