Jitan Ram Manjhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजे के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में बीजेपी सरकार का दावा किया है। पटना पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा है कि, दिल्ली में बीजेपी न केवल आगे है बल्कि वहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी। हार के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से पुराना रोना ही रोना पड़ेगा। कांग्रेस अभी से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अन्य तरह के बहाने बना रही है। मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर के आरोपों पर कहा कि, राहुल गांधी को बचपना छोड़ना चाहिए, वह जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं। वह बचकाना है, उन्हें मैच्योरिटी दिखानी चाहिए।

‘तेजस्वी का सीएम बनना ख्याली पुलाव’

वहीं, बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव के बयान पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, लालू जी दिवा स्वप्न देख रहे हैं। तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना उनके लिए केवल ख्याली पुलाव है। तेजस्वी यादव बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि बिहार में जहां कहीं भी अपराधिक घटनाएं होती हैं, वहां तुरंत एक्शन देखने को मिलता है। बिहार में क्राइम से कोई कंप्रोमाइज नहीं हो रहा। तेजस्वी यादव को विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

‘बिहार में जीतेंगे 225 से अधिक सीट’

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सांसदों वाले ग्रुप फोटो को लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाने पर मांझी ने कहा कि, संसद सत्र के दौरान सदन में उनका संबोधन था। इसके पहले वह विभागीय बैठक में भी व्यस्त थे। बिहार में जो लोग एनडीए में कुछ तलाश में की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा। बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और एनडीए में शामिल सभी पांच दल पांडव की तरह चट्टानी एकता बनाए हुए हैं। हम विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले में चढ़ा सियासी पारा, बिहार NDA के 30 सांसदों ने संसद भवन में PM मोदी से की मुलाकात