Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने वाराणसी में आयोजित एमएसएमई सेवा पर्व के मंच से बड़ा सियासी ऐलान किया है। मांझी ने साफ कर दिया कि बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का फैसला दशहरे के बाद होगा। उन्होंने कहा कि, सभी सहयोगी दलों की बैठक के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

जनता को गुमरहा करते हैं तेजस्वी- मांझी

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि, तेजस्वी जनता को गुमराह कर रहे हैं और अच्छे काम को भी दूसरे दृष्टिकोण से देखते हैं। उनके अनुसार, कुछ लोग केवल बातें करते हैं, लेकिन असल में उन्हें करना कुछ नहीं आता।

हम को बताया बीजेपी का सहयोगी दल

केंद्रीय मंत्री मांझी ने यह भी स्पष्ट किया कि, उनकी पार्टी हम पार्टी, बीजेपी के सहयोगी दल के रूप में एनडीए का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि, आगामी राजनीतिक समीकरणों और सीट बंटवारे के फैसले को लेकर सभी सहयोगी दलों की बैठक दशहरे के बाद आयोजित की जाएगी। मांझी का यह बयान बिहार में आगामी चुनाव और एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा का केंद्र बन सकता है।

ये भी पढ़ें- वैशाली: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भारी बवाल, स्थानिय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ लगे ‘GO BACK’ के नारे