Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से एनडीए के नेताओं में गजब का उत्साह देखनेको मिल रहा है, जो उनके बयानों में साफ-साफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां, एनडीए के नेता जीत से गदगद हैं। वहीं, विपक्ष अभी तक हार से उबर नहीं पाया है। ऐसे में सत्ता पक्ष के नेता लगातार राजद पर हमलावर हैं। इस बीच हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘डायनासोर से की राजद की तुलना’
जीतन राम मांझी ने राजद की तुलना डायनासोर से की है। मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जो हश्र धरती पर डायनासोर का हुआ,आने वाले वक्त में वही हश्र बिहार में राजद का होगा। अब तो सब लोग कहने लगें हैं… उन्होंने आगे लिखा- “धरती पर दोबारा डायनासोर आ सकता है पर बिहार में राजद के लोग नहीं आ सकतें।” यही नहीं जीतन राम मांझी ने अपने इस पोस्ट में आरजेडी और तेजस्वी यादव को भी टैग किया है।
बीजेपी को मिली थी 89 सीटों पर जीत
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को कुल 202 सीटें मिली हैं, जिसमें बीजेपी 89 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी। वहीं, जदयू को 85 सीटों पर जीत मिली। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) को 19, हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत मिली।
वहीं, एनडीए के मुकाबले महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट कर रह गई, जिसमें राजद को 25, कांग्रेस को 6, सीपीआई माले 2, सीपीएम 1 और आईआईपी को 1 सीट पर जीत मिली।
ये भी पढ़ें- मंत्रालय बंटवारे को लेकर NDA में मतभेद! जदयू नेता का बड़ा बयान आया सामने, मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

