Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सबसे खास नाम मांझी की बहू दीपा कुमारी का है, जिन्हें इमामगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। दीपा मौजूदा मंत्री और मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं।
इसके अलावा पार्टी ने टिकारी से मौजूदा विधायक अनिल कुमार को फिर से मौका दिया है। बाराचट्टी से ज्योति देवी मैदान में होंगी, जिन्होंने 2020 के चुनाव में जीत हासिल की थी। ज्योति देवी, जीतन राम मांझी की समधन भी हैं। अतरी सीट से रोमित कुमार को टिकट मिला है, जो इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं और गया-नवादा में स्कूल का संचालन करते हैं। वहीं सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुंबा से ललन राम को टिकट दिया गया है। प्रफुल्ल कुमार मांझी रिश्ते में जीतन राम मांझी के दामाद लगते हैं।
इस बार एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को कुल 6 सीटें मिली हैं। जबकि बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति मोर्चा (RLM) को 6 सीटें मिली हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना के साथ चुनाव का परिणाम सामने आएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें