Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. आज गुरुवार (9 जनवरी) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, INDIA गठबंधन का कोई मकसद नहीं है, जिसका कोई उद्देश्य ही नहीं है तो उसका टूटना तो स्वाभाविक है. नीतीश कुमार जी NDA में रहेंगे और वे चट्टान की तरह डटे हुए हैं. हम समझते हैं कि दो तिहाई बहुमत के साथ NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

बता दें कि जीतन राम मांझी तेजस्वी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें तेजस्वी ने यह कहा था कि, इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था.

तेजस्वी ने कही थी ये बात

दरअसल कल बुधवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे थे. जहां, मीडिया कर्मियों ने उनसे यह सवाल किया था कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप में तकरार बढ़ती जा रही है, दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा था कि, इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तकरार होना अस्वाभाविक बात नहीं है.

जदयू-बीजेपी में चल रहा मनमुटाव!

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बीजेपी और नीतीश के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. कहा जा रहा था कि जदयू आधी सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है. इस तरह बाकी की आधी सीटों में बीजेपी को ही एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ समझौता करना पड़ेगा. वहीं, जदयू को इस बात का भी डर है कि यदि बीजेपी बिहार में फिर से अधिक सीटें जीतने में सफल होती है तो वह सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- ‘JDU के साथ जाने का सवाल ही नहीं है’