Wakf Amendment Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत कई मुस्लिम संगठनों की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज बुधवार (26 मार्च) को पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया. AIMPLB के इस धरना प्रदर्शन पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान दिया है.

धरना देने वाले कठमुल्ले- जीतन राम मांझी

प्रदर्शन को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि, धरना देने वाले कठमुल्ले हैं. मांझी ने इस धरना-प्रदर्शन को गलत बताया और कहा कि, ये लोग राजनीति कर रहे हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, नरेंद्र मोदी सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं. मांझी के इस बयान को लेकर बिहार में सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की मांझी के इस बयान पर राजद और महागठबंधन के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है?

तेजस्वी ने कही थी ये बात

बता दें कि बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में लालू यादव, तेजस्वी और प्रशांत किशोर भी धरना स्थल गर्दनी बाग पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव बीमार होने के बावजूद आपका समर्थन करने के लिए पहुंचे हैं. हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. हमने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की. हम लोग ये बताना चाहते हैं आप लोगों की लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ आप सबके साथ खड़े हैं. हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो.

ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश ने तो पहले ही कहा था….’, जानें वक्फ संशोधन विधेयक JDU का क्या है स्टैंड? बिल को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासत