Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। वहीं, आज शनिवार को एनडीए दल के साथी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठाया है, जिसे लेकर अब एनडीए दल के ही साथी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बिना नाम लिए चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया है।
‘गुड़ खाना और गुड़म्मा से परहेज’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार में अपराध राजद वाले कराएं और तोहमत सरकार पर लगे यह कैसा इंसाफ है? जो लोग भी सरकार के ऊपर अपराध को लेकर तोहमत लगा रहे हैं क्या वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गठबंधन में रहकर गुड़ खाना और गुड़म्मे से परहेज यह ठीक नहीं है। जो लोग आज अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफियाओं की खातिरदारी नहीं होती है। बिहार में दो दशक पहले ही यह दौर खत्म हो चुका है।
‘गठबंधन धर्म का पालन करना मुश्किल नहीं’
मांझी ने आगे कहा कि अब बिहार में माफियाओं को ठोक दिया जाता है। लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाना आसान है लेकिन गठबंधन धर्म का पालन करना ज्यादा भी मुश्किल नहीं। बिहार में चुनाव है और विरोधियों की साजिश के इस दौर में मजबूती से साथ खड़े रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि, हर तरह के अपराध के बावजूद बिहार की पुलिस कार्रवाई कर रही है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं और उनका ट्रायल भी हो रहा है लेकिन जरूरत है गठबंधन के धर्म को निभाते रहने की और विरोधियों के साजिश को नाकाम करने की।
चिराग पासवान ने उठाया था सवाल
बता दें कि चिराग पासवान ने आज बिहार मे हो रही हत्याओं को लेकर बिहार पुलिस की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है? बता दें कि केंद्रीय मंत्री का यह ट्विट उस समय आया है, जब उन्हें कुछ घंटे पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- सीट शेयरिंग नहीं बल्कि यह है सबसे बड़ा मुद्दा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें