Gaya News: बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप मृतका के पति रमेश पर लगा है. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. घटना आज बुधवार (9 अप्रैल) की है.

विकास मित्र के पद पर काम करती थी सुषमा

मामला अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है. सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है. सुषमा की हत्या दोपहर 12 बजे के करीब की गई है. आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को सीने में गोली मार दी. घटना के बाद वह देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.

पति को नहीं पसंद था सुषमा का स्वभाव

मृतक सुषमा देवी के 3 बच्चे हैं, जिनमें 13 और 5 साल की बेटी है, जबकि 8 साल का एक बेटा है. दोनों की शादी 14 साल पहले इंटरकास्ट मरिज हुई थी. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. हत्या को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि, सुषमा सुंदर थी और मिलनसार स्वभाव की थी. सुषमा का ये स्वभाव रमेश को पसंद नहीं था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है.

जांच के लिए विशेष टीम का गठन

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. साक्ष्य को जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है. कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोस गांव की महिला से चल रहा था चक्कर, सड़क किनारे मिली लाश