कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगही भाषा को अष्टम अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. मगही भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांझी ने पत्र लिखा है और ट्वीट भी किया है. 

‘मगही भाषा को भूल जाएंगे’

दरअसल, ट्वीट में उन्होंने मगही भाषा में लिखा है कि लोग समझ रहे थे कि मंत्री बनने के बाद मगही भाषा को भूल जाएंगे, ऐसा कहीं से भी नहीं हो सकता है. हम मगही भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पहले भी कर रहे थे और अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मगही भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण