Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने RJD सुप्रीमो के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बिहार में हमारे रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती है.’ मांझी ने कहा कि ‘आप भविष्यवक्ता नहीं हैं. बिहार और केंद्र में अभी NDA की सरकार है और आगे भी रहेगी. जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में अच्छा लोशन मिलता है. जलन कम करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.’

मांझी ने बताया कब-कब बनी सरकार

इसके अलावा जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कब-कब बीजेपी गठबंधन वाली NDA की सरकार बिहार में बनी वो भी याद दिलाया. उन्होंने लिखा कि, ‘2005 में आपके सामने ही NDA की सरकार बनी है. 2010 में आपकी पार्टी का सुपड़ा साफ करते हुए बीजेपी गठबंधन वाली NDA की सरकार बनी. साल 2014 में तो आपके सामने ही केंद्र में NDA की सरकार बनी. बिहार और केंद्र में आगे भी हमारी सरकार रहेगी.’

मांझी ने यह दावा भी किया है कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ‘100 परसेंट नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. हम लोग 225 सीट लाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी भी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. 24 फरवरी को भागलपुर आने वाले हैं. फिर बिहार को कुछ मिलेगा.’

BJP-JDU बोली- लालू को जलन की बीमारी

लालू के इस बयान पर JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि, लालू यादव अपने बेटे को राजनीतिक रूप से सेट करने के लिए सपने देखते रहते हैं. मांझी जी ने बिल्कुल सही कहा है खादी मॉल में खुजली से संबंधित लोशन मिलता है। कहीं कोई किन्तु-परन्तु नहीं है. 2025 में पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनेगी. एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के CM बनेंगे.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री ने ठीक ही कहा है लालू यादव को जलन की बीमारी हो गई है. धृतराष्ट्र वाली आंखो से मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. अपने दुर्योधन को CM बनाने के लिए व्याकुल हैं. ये होने वाला नहीं हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार को CM बनाने का एक बार फिर से मन बना चुकी है.

किसी के सामने नहीं झुकेंगे- लालू यादव

आपको बता दें कि 9 दिन पहले नालंदा में पूर्व विधायक कृष्ण बल्लभप्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि पर भी लालू ने कहा था कि, ‘किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है. न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है. हम सभी को मिलकर काम करना है, और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है.’

उन्होंने कहा था कि, ‘हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. बिहार के लोगों को बिजली फ्री दी जाएगी, लोगों को रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे. हम लोग जो बोलते हैं, वो करते हैं. जो कहते हैं, वो करना भी चाहिए. सभी से मैं ये अपील करता हूं कि इस देश की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहें.’

ये भी पढ़ें- हाथ में लालटेन लिए घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव, तो घोंघे पर बैठे नजर आए CM नीतीश, पटना में लगा भूचाल लाने वाला पोस्टर