कुंदन कुमार, पटना। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी नाराज है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी जीतन राम मांझी संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं।

जीतन राम मांझी 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी हम को 20 सीटें देने के लिए राजी नहींं है। मिल रही खबरों के अनुसार मांझी जल्द ही एनडीए में रहने या एनडीए छोड़ने पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। फिलहाल मांझी के बेटे संतोष सुमन अभी भी दिल्ली में हैं। पार्टी के कई बड़े नेता भी दिल्ली में और मांझी से सभी की लगातार बात हो रही है।

गौरतलब है कि एनडीए में इस समय सीट बंटवारे को लेकर बवाल मचता दिख रहा है। एक तरफ जहां अभी तक मांझी और चिराग पासवान के नाराज होने की खबर सामने आ रही थी। वहीं, अब उपेंद्र कुशवाहा के भी नाराजगी की बात सामने आई है। आज वह भी दिल्ली पहुंचे थे। जहां जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वह वापस रवाना हो गए। लेकिन सीट बंटवारे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: ‘जिसके रग-रग में भ्रष्टाचार का खून हो’, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर बड़ा हमला, संजय झा ने कहा- नीतीश के नेतृत्व में फिर से बनेगी सरकार