कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि मरते दम तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा है कि कुछ भ्रामक खबरें हमारे बारे में कुछ मीडिया हाउस द्वारा चलाए जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अपने फायदे के लिए कुछ मीडिया हाउस ऐसा कर रहे हैं. अगर वह इस तरह की खबर चलाते रहे, तो मैं उस मीडिया हाउस के खिलाफ न्यायालय भी जाऊंगा. साथ ही प्रेस काउंसिल में भी इसकी शिकायत करूंगा.
‘हम आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे’
आगे उन्होंने कहा कि हम जब मुंगेर में थे और हमें मीडिया वाले सवाल कर रहे थे, हमें देर हो रहा था, तो हमने कहा था कि हमको जल्दी जाना है. कैबिनेट में पहुंचना है, वो छूट जाएगा और उसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, जो की पूरी तरह से गलत है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई पिकअप, 2 की मौत, 15 बकरियों की भी गई जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें