कुंदन कुमार, पटना. Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav: बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. तेजस्वी का कहना है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. घर-घर शराब बिकती है. इस बीच बीते गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.

‘तस्करी में खुद लीन होंगे तेजस्वी’

पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांझी ने कहा कि, बिहार में लोग चोरी-छुपे शराब पीते हैं और इसका कोई आंकड़ा नहीं है. तेजस्वी यादव अगर कह रहे हैं तो वह खुद शराब पीते होंगे. जीतन मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि घर-घर शराब बिकने की बात अगर तेजस्वी यादव करते हैं तो वह शायद खुद शराब तस्करी में लीन होंगे. इसीलिए बार-बार उन्हें बिहार में अनलिमिटेड शराब नजर आता है.

उपचुनाव को लेकर कही ये बात

वहीं, जीतन राम मांझी ने बिहार में चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया और कहा कि, बिहार में चारों सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार ही उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार है और सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है इसीलिए यह बात आप समझ लीजिए कि इस बार जो 4 सीट पर चुनाव होने वाला है, उसमें भारी मतों से एनडीए उम्मीदवार की जीत हो रही है.

ये भी पढ़ें- ‘पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल कर ले तो…नाम बदल देना’, सांसद पप्पू यादव को VIDEO VIRAL

40 से अधिक लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि हाल ही में जहरीली शराब का सेवन करने से छपरा, सीवान और गोपालगंज में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसे लेकर विपक्ष के कई नेता लगातार नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए शराबबंदी को फेल बता रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m